अखिलेश यादव ने कहा- चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा…

अखिलेश यादव ने कहा- चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा…

Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा और भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर तीखा हमला बोला है।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे ही चुनाव लड़ती है और चुनाव आयोग मर चुका है। हमें उन्हें सफेद कपड़ा भेंट देना होगा। इतना ही नहीं सपा के सांसदों ने ‘चुनाव आयोग’ लिखा हुआ सफेद कपड़ा पेश किया और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रौंदने वाली और चुनाव में गड़बड़ी करने वाली भाजपा सरकार को बचाने वाला चुनाव आयोग मर चुका है। चुनाव आयोग को कफन पहन लेना चाहिए।

अखिलेश ने प्रशासन पर उठाएं सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव निष्पक्ष नहीं रहा है। अगर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की होती तो मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव होता। यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, इसीलिए मैंने कहा है कि वे (भाजपा) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को छीनना चाहते हैं। सभी ने देखा है कि भाजपा के लोगों ने वोट के अधिकार को भी छीना है।

सपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक है। दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया धमकाया गया। मिल्कीपुर में भाजपा ने धोखाधड़ी करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा के गुंडों ने अराजकता फैलाई। उन्हें पुलिस-प्रशासन का खुला संरक्षण मिला हुआ है। पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया।

आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा की जनता ने उपचुनाव में अपना 2022 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां के मतदाताओं ने उपचुनाव में 65.35 प्रतिशत मतदान किया है, जो वर्ष 2022 में अब तक के सर्वाधिक 60.23 प्रतिशत मतदान को पीछे छोड़ गया है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh YadavMilkipur bypoll electionSamajwadi Partyup bypollvoting on Milkipur seatअखिलेश यादवमिल्कीपुर सीटयूपी उपचुनावसमाजवादी पार्टी