लखनऊ–अभी तक सपा पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाती थी कि भाजपा मंदिर के सहारे अपनी सत्ता की पिच तैयार करती है लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सपा चीफ अखिलेश ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो भगवान विष्णु का नगर विकसित किया जाएगा, जिसमें भव्य मंदिर होगा और यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की ही तरह होगा।
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि हम अगर सत्ता में आए तो भगवान विष्णु के नाम पर इटावा के निकट 2000 एकड़ से अधिक भूमि पर नगर विकसित करेंगे, हमारे पास चंबल के बीहड़ों में काफी भूमि है, नगर में भगवान विष्णु का भव्य मंदिर होगा, यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की ही तरह होगा।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधायी रास्ता अपनाया जा सकता है, जिस पर काफी बवाल मचा था। उनके इस बयान के बाद अब अखिलेश यादव का मंदिर पर बयान आया था, हालांकि उन्होंने राम मंदिर से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन बात को घूमाते हुए कहा कि अगर वो वापस सत्ता में आए तो भगवान विष्णु का एक नगर निश्चित तौर पर विकसित किया जाएगा, जिनके अवतार भगवान राम और कृष्ण थे।