अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला खाली करने के लिए मांगा 2 साल का समय

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बंगला खाली करने के लिए राज्य संपत्ति अधिकारी से वक्त मांगा है। इसके लिए अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र भेजा है।

राज्य संपत्ति अधिकारी के स्टाफ ने अखिलेश यादव के निजी सचिव का पत्र रिसीव कर लिया है। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था। 

अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य संपत्ति अधिकारी को दिए गए पत्र में 2 साल का और समय मांगा गया है। उन्होंने कहा कि सभी को हर हाल में सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानना ही है, लेकिन हमने एक्सटेंशन लेने की कोशिश की है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से के आदेश के बाद राज्य संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था।  यह समय 2 जून पूरा हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।

Comments (0)
Add Comment