जेपी नायायण की जयंती पर संग्राम, JPNIC सेंटर में गेट फांदकर घुसे अखिलेश यादव, किया माल्‍यार्पण

Akhilesh yadav climbed wall – समाजवादी चिंतक व लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती के अवसर पर बुधवार को लखनऊ में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) पर जोरदार हंगामा हुआ। दरअसल, सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए यहां पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले ही एलडीए ने JPNIC के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। ताला बंद होने कारण अखिलेश यादव JPNIC का गेट फांदकर अंदर गए। इस दौरान सपा कार्यकर्ता पुराने रंग में दिखे और जमकर प्रदर्शन किया।

LDA ने देर शाम JPNIC गेट पर लगा दिया था ताला 

 

मिली जानकारी के अनुसार LDA ने देर शाम JPNIC गेट पर ताला लगा दिया था। कोई गेट फांदकर न जा सके, इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगाई गई थी। दरअसल, सुरक्षा कारणों से एलडीए ने अखिलेश को जेपीएनआईसी में जय प्रकाश की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं दी। इसके विरोध में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। जिसको देखते हुए जेपीएनआईसी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें..Israel-Hamas War: कौन है हमलों का मास्टरमाइंड दीफ ? जिसे खत्‍म करने की इजराइल की हर कोशिश रही नाकाम

इसी बीच अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे और गेट कूदकर जेपीएनआईसी के अंदर चले गये। अखिलेश के गेट फांदते ही उनके साथ आए कार्यकर्ताओं ने भी वही किया और अंदर जाकर माल्यार्पण किया। इस अफरा-तफरी के माहौल के बीच अब लखनऊ का सियासी पारा चढ़ गया है।

राजेंद्र चौधरी को दी गई थी जिम्मेदारी

बता दें कि इस कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी को दी गई थी जिसके लिए उन्होंने एलडीए को पत्र लिखकर परमिशन भी मांगी थी, लेकिन एलडीए ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गेट पर ताला लगवा दिया था। यहां जय प्रकाश नारायण की ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। अखिलेश यादव के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी वही किया और भीतर जाकर माल्यार्पण किया।

 

इससे पहले इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट भी किया था, जिसमें लिखा था कि महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए ये टिन की चद्दरें लगाकर JPNIC का रास्ता रोका जा रहा है।

सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ छेड़े गये आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई तब से कई गुना ज़्यादा है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh YadavJP Jayantijumped the gate of JPNIC and reached insideSamajwadi Party protestSP Chief Akhilesh YadavSP-administration face to face in Lucknow
Comments (0)
Add Comment