बीजेपी गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से खुशबू फैलाते हैं… अखिलेश का विवादित बयान

बीजेपी गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से खुशबू फैलाते हैं… अखिलेश का विवादित बयान

Akhilesh yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ‘गौशाला की दुर्गंध’ बनाम ‘इत्र की खुशबू’ वाले बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। उनके मुताबिक, बीजेपी गोशाला से दुर्गंध फैला रही है जबकि उनकी पार्टी इत्र से खुशबू फैला रही है। कन्नौज पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी विवादित टिप्पणी की।

बीजेपी गौशाला से दुर्गंध फैलाती-अखिलेश

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, ”कन्नौज में हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई है। वहीं, भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है। मैं कन्नौज की जनता से आग्रह करता हूं कि भाजपा द्वारा फैलाई गई इस बदबू को दूर करें- कुछ हद तक तो यह साफ हो ही गई है, लेकिन अगले चुनाव में इसे पूरी तरह से दूर करें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके।”

इसके बाद अखिलेश ने गौशाला को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ”भाजपा वालों को बदबू पसंद है, इसलिए गौशाला बनवा रहे हैं। हमें खुशबू पसंद है, इसलिए हम इत्र पार्क बनवा रहे हैं। यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सांड पकड़ने का काम कर रही है।”

सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी

वहीं मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि अगर मैं कहूं कि मेरे आदर्श योगी जी हैं तो हम पागल हो जाएंगे। जरा सोचिए, मुझे किस तरह के कपड़े पहनने पड़ेंगे। हमारे आदर्श कौन हैं? हमारे आदर्श लोहिया जी हैं। हम डॉ. बीआर अंबेडकर के रास्ते पर चलते हैं। हम नेताजी के बताए रास्ते पर चलते हैं। हम समाजवादी विकास और खुशहाली के लिए प्रयास करते हैं।”

शराब की दुकानों पर एक बोतल खरीदो एक फ्री की योजना पर सपा प्रमुख ने कहा कि यह योगी जी का पार्टी टाइम है। सीएम योगी ने हम सबके लिए पार्टी टाइम शुरू कर दिया है। यह कैसी सरकार है जो नवरात्रि के मौके पर एक बोतल खरीदो एक फ्री की योजना लेकर आई है?

गौरतलब है कि अंग्रेजी शराब की दुकानों पर 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करने का ऑफर दिया जा रहा है, जिसके चलते शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। एक बोतल एक फ्री की योजना पर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh Yadavakhilesh yadav rowAkhilesh Yadav statementbjpfoul smell and cowshedindia News in Hindi