लखनऊ — मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के लिए शुरू हुई मतगणना और सामने आ रहे रुझानों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इशारों ही इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए महागठबंधन की ताकत बताई है.
दरअसल अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह…तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह…सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट ऐसे समय आया है जब यूपी में सपा,बसपा और कांग्रेस पार्टी के संभावित महागठबंधन की नींव बन रही है. ऐसे में इन 5 राज्यों के जो चुनाव परिणाम आने हैं और उससे पहले जो चुनावी रुझान आ रहे हैं. उसके अनुसार बीजेपी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
गौरतबल है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा, बसपा और कांग्रेस महागठबंधन का बड़ा फैसला कर सकते हैं. जिसका सीधा असर चुनाव पर पड़ेगा और यह बीजेपी के लिए निश्चित तौर पर कड़ी मुश्किलें भी पैदा करेगा.