Akhilesh Yadav, लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद मची उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। यूपी के सियासी गलियारों से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। सुर्खियों में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा इकाई शामिल है।
इसी के चलते प्रदेश में विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उन पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने आज एक बार फिर डिप्टी सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली की वाईफाई के पासवर्ड हैं। इसके अलावा सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने उन्हें खुला ऑफर भी दे दिया है।
अखिलेश ने किया तंज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर केशव को लेकर कहा कि डिप्टी सीएम दिल्ली का मोहरा बन गए हैं। वह दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बन गए हैं। ऐसे कैसे चलेगी सरकार? अगर दिल्ली वाले किसी से मिलने लगे हैं तो लखनऊ वाले भी दिल्ली वालों से मिलने लगे हैं।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिया खुला ऑफर
दूसरी ओर, आजमगढ़ के सांसद और अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमारा ऑफर सार्वजनिक है। 100 लेकर आओ-सरकार बनाओ। हमारा मानसून ऑफर अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा से लेकर आए, हमारे साथ मिलकर सरकार बनाए
केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव को भाजपा के बारे में गलतफहमी पालने, पिछड़ों को निशाना बनाने और उनका अपमान करने की बजाय समाजवादी पार्टी को खत्म होने से बचाने पर ध्यान देना चाहिए। भाजपा 2017 को 2027 में दोहराएगी। कमल खिला है, खिलेगा और खिलता रहेगा।”
यूपी में लगातार जारी है जुबानी जंग
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली हो। इससे पहले भी दोनों नेताओं के बीच इसी तरह की जुबानी जंग देखने को मिली थी। इससे पहले भी अखिलेश और केशव के बीच जुबानी जंग हो चुकी है। प्रदेश में चल रही कई तरह की राजनीतिक अटकलों के बीच अखिलेश ने ट्वीट कर हमला बोला था और मानसून ऑफर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, 100 लेकर आओ-सरकार बनाओ।
अखिलेश के इस ऑफर पर केशव ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि 2027 में जनता और कार्यकर्ता फिर से मानसून ऑफर को 47 पर ला देंगे। डूबता जहाज और मरती हुई पार्टी जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है, मुंगेरीलाल के हसीन सपने तो देख सकते हैं, लेकिन पूरे नहीं हो सकते। 2027 में हम 2017 को दोहराएंगे और फिर से कमल की सरकार बनाएंगे।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)