वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम गायब होने पर अखिलेश ने कसा बीजेपी सरकार पर तंज

लखनऊ– यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के दौरान उस वक्त कई वोटरों को मायूसी हुई जब वे पोलिंग बूथ पर पहुंचे। लेकिन इन वोटरों के नाम ही वोटर लिस्ट से गायब थे। मतदाता सूची में नाम न होने पर रविवार को करीब डेढ़ लाख लोग वोट नहीं डाल सके। हर बूथ पर कई ऐसे थे, जो वोटर आईडी लेकर पहुंचे, लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं मिला। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण कई दिग्गज भी वोट नहीं डाल पाए।

इस पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोल दिया है। 

निकाय चुनाव: दूसरे चरण में वोटर लिस्ट से डेढ़ लाख वोटरों के नाम गायब…

पूर्व केंद्रीय मंत्री व देवरिया से सांसद कलराज मिश्रा भी वोट नहीं डाल पाए। रविवार दोपहर गन्ना संस्थान स्थित पोलिंग बूथ पर जब वह वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। इसके बाद पोलिंग बूथ पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। यूपी पुलिस के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएं। इसके पीछे एलडीए की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीजीपी सुलखान सिंह और उनका परिवार गोमतीनगर विस्तार में बने रिवर व्यू अपार्टमेंट में रहते हैं। जो कि एलडीए के दायरे में आता है। लेकिन एलडीए ने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के नाम की लिस्ट नगर निगम को नहीं सौंपी। इस वज़ह से डीजीपी सुलखान सिंह व उनके परिवार समेत यहां रहने वाले सैकड़ों लोग नगर निकाय चुनाव में अपना वोट नहीं डाल पाएं।

निकाय चुनाव: कई नामचीन हस्तियों के साथ यूपी पुलिस के मुखिया का भी नाम हुआ वोटर लिस्ट से गायब !

iकई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- “मीडिया रिपोर्ट्स में कई वोटरों के नाम लिस्ट से गायब बताए जा रहे हैं। इस तरह के डिजिटल इंडिया को हम आगे नहीं ले जा सकते।

Comments (0)
Add Comment