आजम के विवादित बयान का अखिलेश ने किया समर्थन,कह डाली ये बडी बात…!

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पूनम सिन्हा को लखनऊ से सपा का उम्मीदवार घोषित किया।

इसके अलावा उन्होंने जयाप्रदा पर आजम खां द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सफाई देते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा के लोग महिलाओं का आदर करते हैं। आजम खां के बयान को गलत तरह से प्रस्तुत किया गया। यूपी में हमारी सरकार में ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सबसे अच्छा काम हुआ। यूपी 100 की प्रशंसा देश भर में हुई लेकिन चुनाव के वक्त भाजपा के लोग इस तरह की बातें फैला रहे हैं।वहीं  डिंपल यादव ने आजम के बयान का पर सफाई देते हुए कहा छोटी-छोटी बातों पर लोगो को ध्यान नहीं देना चाहिए।

आजम ने जयाप्रदा को कहा था ये…

बता दें कि रविवार को आजम खान ने जनसभा के दौरान जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए कहा था। – ‘जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।’ हालांकि, उन्होंने इस बयान में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया था। 

Comments (0)
Add Comment