लखनऊ — मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट शुक्रवार को पेश हो गया है. इस बार अरुण जेटली के बीमार होने के कारण पीयूष गोयल कार्यवाहक वित्त मंत्री के रूप में संसद में बजट पेश किया.
बता दें कि मोदी सरकार ये अपना आखिरी बजट पेश कर रही है.उम्मीदें जताई जा रही हैं कि सरकार की राहत भरी घोषणाओं से देश का भला होगा. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बजट पर तंज कसा है. उन्होंने इसे मोदी सरकार के झूठ का पुलिंदा बताया है.
अखिलेश ने शायराना अंदाज में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे लाकर बजट…..तैयार हो जाइए आने वाला है झूठ का पुलिंदा जिसमें सच को छोड़कर सब कुछ होगा.’