रूठों को मनाने कन्नौज पहुंचे अखिलेश ने ली सरकार की चुटकी

कन्नौज — रूठों को मनाने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज कन्नौज पहुंचे हैं । यहां पर उन्होंने बैंक  घोटालों पर सरकार को घेरते हुए कहा- नोटबन्दी में जमा गरीबों का रुपया अमीर लेकर भाग गये। इतना ही नहीं उन्होंने पकौड़े मामले पर भी

सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ने पकौड़े चाय पर चर्चा की है, लेकिन सपा सच्चाई पर चर्चा करेगी । नकल रोकने के कड़े इन्तिजाम बीजेपी की साजिश है । यह गरीबो, किसानों के बच्चों को नौकरी से रोकने की साजिश है। गरीबो को आगे बढ़ने से रोकने के लिए नकल विहीन परीक्षा का इन्तिजाम किया गया है। सरकार गरीबो की तरक्की रोकना चाहती है। अखिलेश ने करारा तंज मारते हुए कहा गंगा साफ़ नही कर सके तो काली नदी ही साफ़ कर दीजिये ।

बता दें कन्नौज में गुरसहायगंज के पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी रईस निकाय चुनाव में सपा से टिकट ना मिलने से नाराज हैं । इसी सिलसिले में अखिलेश पूर्व पालिकाध्यक्ष के घर जाएंगे। वह पूर्व पालिकाध्यक्ष के बेटे की शादी-पार्टी में शामिल होंगे । इसके बाद धीरेन्द्र आर्य के घर विवाह समारोह में शिरकत करेंगे । धीरेन्द्र आर्य बसपा छोड़ सपा में शामिल हो सकते हैं ।

(रिपोर्ट – दिलीप वर्मा ,कन्नौज)

Comments (0)
Add Comment