यूपी दिवस : अखिलेश ने योगी सरकार की क़ानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

लखनऊ — प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक बार फिर से योगी सरकार द्वारा यूपी स्थापना दिवस मनाने पर सीएम योगी पर हमला बोलते हुए…

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि-‘भाजपा आवाज दबाने का काम करती है । कालिया को अन्य राज्य खोज रहे है ; पर वह उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता के साथ जिम करता है । पुलिस क्या कर रही थी, क्यो नही पता चला पुलिस वालों को ?’

अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर तंज मारने के लहजे में बोलते हुए कहा कि-‘ कल यूपी दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई है। जब उपराष्ट्रपति लखनऊ में थे तब प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक तस्वीर सामने आई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मेरठ की ये कोई पहली घटना नही है, इससे पहले भी मथुरा में सर्राफा व्यापारी की हत्या की ऐसी जघन्य वारदात सामने आई थी। ये सरकार जो कहती है वो करती नही है। कहीं अपराधियों को ये संदेश तो नही दे रही कि यूपी छोड़कर कहीं मत जाओ, यहीं रहो ।’

इसके अलावा अखिलेश ने आजमगढ़ की घटना का भी जिक्र किया जिसमे अपराधियों ने एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया था। उन्होंने काकोरी घटना को बताते हुए कहा कि-‘ अभी हम लोग काकोरी गए थे, वहां पूरे गांव में ऐसा भय का माहौल है कि लोग सो नही पा रहे है। ऐसी न जाने कितनी घटनाएं प्रदेश में हो रही है। लेकिन सभी जानते है कि क्या कार्रवाई हुई। एनकाउंटर से कितनी घटनाओं को रोकेगी सरकार?’

Comments (0)
Add Comment