अखिलेश ने खाली किया सरकारी बंगला,शहीद पथ के अंसल गोल्फ सिटी में होंगे शिफ्ट

लखनऊ –उत्तर प्रदेश की शीर्ष सत्ता पर रह चुके यादव परिवार का अब नया ठिकाना लखनऊ में अमर शहीद पथ से लेकर सुलतानपुर रोड तक फैली आधुनिक टाउनशिप अंसल API में होगा। सरकारी बंगला छोड़ अब समाजवादी परिवार लखनऊ में करोड़ों की कीमत वाले विला में रहेंगा।

बता दें कि सेक्टर सी 2 में कार्नर से दो विला नंबर 90 और 91 को जोड़कर अखिलेश का आवास व आफिस तैयार कराया जा रहा है। चार बेडरूम वाले लग्जरी विला को आपस में जोड़ा जा रहा है। नंबर 90 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आफिस होगा।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवांटित बंगलों को खाली किए जाने के आदेश के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकारी आवास खाली कर दिया है। शनिवार दोपहर अखिलेश यादव परिवार समेत वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-209 में शिफ्ट हो गए। 

बता दें कि, अखिलेश ने 4 जून तक गेस्ट हाउस में कमरा आरक्षित करवाया है। यादव परिवार ने इसके बाद शहीद पथ के पास स्थित अंसल गोल्फ सिटी में 2 बंगले को किराया पर लिया है, जिस पर काम चल रहा है। साथ ही अखिलेश यादव ने जो महंगे शीशे सरकारी बंगले में लगवाए थे उसे भी निकलवा दिया है। विदेशी पेड़-पौधों को भी नए घर में शिफ्ट किया गया है। वहीं इससे पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने शुक्रवार शाम अपने सरकारी आवास 5 विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-102 में शिफ्ट हो गए।

गौरतलब है कि 7 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 सरकारी आवास खाली कराया जाए। इसके बाद 15 दिन का समय भी दिया गया था, जिसमें अभी 1 दिन और बाकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ले आदेश के बाद पूर्व सीएम कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और एनडी तिवारी को अपने-अपने सरकारी बंगले खाली करने हैं। आदेश के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए थे। 

Comments (0)
Add Comment