अखिलेश ने की 68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा !

लखनऊ– समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में विधानसभा के सामने 68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। 

यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र-नौजवान विरोधी है। लाठीचार्ज में सैकड़ों नौजवान बुरी तरह से घायल हो गये है। शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से धरना कर रहे अभ्यर्थियों को बर्बरता पूर्वक पीटा जाना दुःखद और शर्मनाक है। भाजपा सरकार से रोजगार तो मिलने से रहा उल्टे उनके भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। 

अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सर्वश्री रामगोविन्द चौधरी, विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन और पूर्व कैबिनेटमंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने लखनऊ के सिविल हाॅस्पिटल में घायलों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। लाठीचार्ज में घायल सर्वश्री आलोक कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, आदित्य गुप्ता, कृष्णन और रोहन जायसवाल सिविल हाॅस्पिटल लखनऊ में भर्ती है।

Comments (0)
Add Comment