पंजाब में मिलकर चुनाव लड़ेंगे अकाली दल-BJP, हुआ सीटों का बंटवारा

चंडीगढ़–आने वाले लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी एक बार फिर पंजाब में मिलकर चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए सीटों का बंटवारा भी हो गया है जो कि 2014 लोकसभा चुनाव जैसा ही है।

2014 की तरह ही इस बार चुनाव में भी अकाली दल पंजाब की 10 और बीजेपी 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ बीजेपी की तरफ से अपने गठबंधन के सहयोगियों और क्षेत्रीय दलों को साथ रखने का सिलसिला जारी है। इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना और तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ भी बीजेपी गठबंधन का ऐलान कर चुकी है। इसी महीने की शुरुआत में पंजाब में एनडीए के सहयोगी अकाली दल ने बीजेपी और आरएसएस से नाराजगी जाहिर की थी और सिखों के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। अकाली दल ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा था कि अगर आरएसएस और बीजेपी ने दखलअंदाजी बंद नहीं की तो एनडीए में गठबंधन कोई मायने नहीं रखेगा। 

Comments (0)
Add Comment