CM योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, ये एक्टर निभाएंगा लीड रोल, फर्स्ट लुक जारी

CM योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, ये एक्टर निभाएंगा लीड रोल, फर्स्ट लुक जारी

CM Yogi Adityanath Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बनने जा रही बायोपिक का फर्स्ट लुक सामने आया है। बुधवार 26 मार्च को सम्राट सिनेमैटिक्स ने अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का फर्स्ट लुक जारी किया। इस मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ के बदलते जीवन की झलक दिखाई गई है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले फैसलों को दिखाया गया है।

ड्रामा, इमोशन, एक्शन और त्याग का बेहतरीन मिश्रण

फिल्म में योगी आदित्यनाथ के शुरुआती साल, नाथपंथी योगी बनने का उनका फैसला और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाले नेता के रूप में उनके विकास को दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्माण सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले रितु मेंगी ने किया है, जबकि इसका निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। यह फिल्म ड्रामा, इमोशन, एक्शन और त्याग का बेहतरीन मिश्रण होगी।

अनंत जोशी निभाएंगे योगी आदित्यनाथ का किरदार

फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है, जबकि परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ajay movie release dateAjay_-The-Untold-StoryThe Monk Who Became Chief MinisterUntold Story of Yogi filmYogi Adityanath biopic filmअजय फिल्मअनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ योगीयोगी आदित्यनाथ बायोपिक