न्यूज डेस्क — टेलीकॉम कंपनियां अपने-अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नये-नये पैतरे अपना रही है.इसी क्रम में भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज के साथ मिलकर बेहतरीन फीचर्स वाला किफायती स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च की है.
इंटेक्स का एक्वा लायंस एन1 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया गया है. एयरटेल के विशेष ऑफर के तहत यह फोन उपभोक्ताओं को 1,649 रुपये में उपलब्ध होगा. बाजार में इस फोन की कीमत 3,799 रुपये है.कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘एयरटेल इस स्मार्टफोन को 169 रुपये के मासिक पैक से साथ उतारेगी, जिसमें डेटा और कॉलिंग दोनों के लाभ शामिल होंगे.
‘भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी ने कहा कि हमारे ‘मेरा पहला फोन पहल’ को ग्राहकों के साथ ही निर्माताओं द्वारा लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे हम काफी खुश हैं.’
बयान में आगे कहा गया है कि इस पहल के तहत, एयरटेल का लक्ष्य मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं की भागीदारी में किफायती 4G स्मार्टफोन के लिए ‘ओपन इकोसिस्टम’ तैयार करना है और उन्हें उपभोक्ताओं को फीचर फोन की कीमत में उपलब्ध कराना है. इंटेक्स एक्वा लायन्स एन1 के अलावा इस योजना के तहत दो अन्य किफायती 4जी स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा ए4 और इंटेक्स एक्वा एस बाजार में उतारे गए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर कुछ चुने हुए 4G हैंडसेट की खरीद पर भारी कैशबैक की सुविधा दे रहा है.