रिलायंस के बाद अब एयरटेल की 3जी नेटवर्क सर्विस जल्द होगी बंद

लखनऊ — मुकेश अंबानी के जियो ने बड़े-बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स की खटिया खड़ी कर दी है. तभी तो कहीं टेलीकॉम कंपनियाें का विलय हो रहा है, तो कहीं एक के बाद एक टेलीकॉम कंपनियां अपना कारोबार समेटने की भी तैयारी कर रही हैं.

 

दरअसल पिछले दिनों रिलायंस ने 2जी, 3जी और डीटीएच सर्विस बंद करने की घोषणा की थी.वहीं अब यह खबर आ रही है कि प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपने 3जी नेटवर्क को अगले तीन चार साल में बंद कर सकती है. कंपनी इससे जुड़े स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करेगी.भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल ने ये जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘हम 3जी पर लगभग कुछ भी खर्च नहीं कर रहे हैं. हमारा विचार है कि अगले तीन चार साल में हो सकता है कि 3जी नेटवर्क बंद हो जाए, 2जी नेटवर्क की तुलना में तेज़ी है क्योंकि भारत में बिकने वाले 50 फीसदी अब भी फीचर फोन हैं.’उन्होंने कहा कि कंपनी नेटवर्क की डेटा क्षमता बढ़ाने के लिए 4जी प्रौद्योगिकी में निवेश कर रही है. कंपनी 3जी सेवाओं में काम आने वाले 2100 मेगाहटर्ज बैंड का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करेगी.

गौरतलब है कि  हफ्तेभर पहले अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस ने भी 2जी, 3जी और डीटीएच सर्विस समेटने की घोषणा की थी.

Comments (0)
Add Comment