एयर स्ट्राइक पर राहुल,अखिलेश समेत कई नेताओं ने किया वायुसेना को सैल्यूट

लखनऊ — पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के घर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है.

वहीं वायु सेना द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,मायावती समेत कई राजनेताओं ने  मंगलवार को ट्वीट कर आईएएफ के पायलटों को सैल्यूट कर बधाई दी. हालांकि, पाकिस्‍तानी सेना ने आरोप लगाया गया है कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्‍लंघन किया है.

बता दें कि भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी के कई ठिकानों पर भारी बमबारी की गई. सुबह 3.30 बजे हुई इस एयर स्ट्राइक में करीब 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. इस हमले में जैश के अल्फ़ा-3 कण्ट्रोल रूमों निस्तनाबूत कर दिया गया है.

वहीं इस हमले की पुष्टि खुद विदेश मंत्री विजय गोयल ने की विदेश मंत्री ने कहा कि आत्मघाती हमलों की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद था इसलिए एयर स्ट्राइक बेहद जरूरी थी.उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में यूसुफ अजहर, मसहूद अजहर का साला भी मारा गया. एयर स्‍ट्राइक के दौरान वायुसेना ने आम नागरिकों का ख्याल रखा, सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमले किए.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है.

Comments (0)
Add Comment