Ahmedabad में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को कुचला, नौ लोगों की मौत

Ahmedabad में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को कुचला, नौ लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार को इस्कॉन पुल पर एक तेज रफ्तार लग्जरी जगुआर कार भीड़ को कुचल दिया। इस हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर स्थित पुल पर हुआ, जब तेज रफ्तार दो गाड़ियों की टक्कर के बाद वहां जमा भीड़ में जगुआर कार घुस गई। इस दौरान कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा थी।

राजपथ क्लब की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भीड़ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग हवा में उछल गए, कुछ लोग करीब 25 से 30 फीट दूर जाकर गिरे। बचाव दल और स्थानीय पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही पुल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद पीड़ितों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होम गार्ड जवान शामिल हैं जो दुर्घटना के समय ड्यूटी पर थे। सोला सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी कृपा पटेल ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी, पहले नग्न कर घुमाया, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उधर इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर कल रात हुआ हादसा बेहद दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद दें।” राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।”

वहीं गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्वीट कर कहा, “अहमदाबाद में हुई दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन पीड़ित परिवारों के साथ हैं जिन्होंने दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है। पुलिस और सरकार घायलों को श्रद्धांजलि देगी।” बेहतरी के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इस भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस जवानों की भी जान चली गई है, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।”

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ahmedabad Iskcon Flyover Accidentgujarat accidentiskcon flyover ahmedabadISKCON flyover and AhmedabadSarkhej-Gandhinagar (SG) highwaySG Highway ahmedabad
Comments (0)
Add Comment