प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को तीसरे पहर अपनी बीमार मां को देखने (PM Modi Mother Health) अहमदाबाद पहुंचे। उनकी मां हीराबेन यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर मंगलवार देर रात उन्हें अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें..कोरोना पर PM मोदी की अहम बैठक, 5 लोगों के साथ खड़े होने पर रोक… मास्क होगा अनिवार्य !
अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में उनकी (PM Modi Mother Health) हालत स्थिर बताई गई है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 04 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ मां हीराबा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
इससे पहले खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, विधायक दर्शनाबेन वाघेला, अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार और दरियापुर के विधायक कौशिक जैन अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने 18 जून को अपने सौ वर्ष पूरे किए। उनका जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को सुबह गांधीनगर स्थित आवास पर मां से मिले थे।
एक दिन पहले हुआ था भाई प्रह्लाद मोदी का एक्सीडेंट
बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज बेंज कार कर्नाटक के मैसूरु के पास डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में प्रह्राद समेत उनका परिवार घायल हो गया था। जिसके बाद उनके परिवार के साथ इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल वे सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)