आगराः सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक,STF ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को दबोचा

आगरा — उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना सामने आ रही  है.इस मामले में एसटीएफ ने आगरा के खंदौली जिले से प्रबंधक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

फिलहाल पुलिस पकड़े आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है.बता दें कि इससे पहले यूपी एसटीएफ ने इलाहाबाद से सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गैंग को पकड़ा था.

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 के लिए जून में निरस्त हुए पेपर को 25 और 26 अक्टूबर को प्रदेश के 16 जिलों के 482 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. दो दिनों में होने वाली इस परीक्षा में 41520 पदों के लिए कुल 975987 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी, पेपर लीक और सॉल्वर गैंग को रोकने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है.इसी बीच गुरुवार को एसटीएफ ने आगारा के खंदौली से सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

Comments (0)
Add Comment