आगराःभीषण सड़क हादसे में 6 की दर्दनाक मौत

आगरा –ताजनगरी में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार हादसा फतेहाबाद-बाह रोड स्थित खंडेर गांव के पास हुआ. बाह की तरफ से आ रहे सेब से भरे ट्रक और फतेहाबाद की ओर से जा रही वैगन आर कार में आमने-सामने की टक्कर हुई.

इसके बाद ट्रक वहां से ओवरट्रेक कर रही एक सैंट्रो कार के ऊपर पलट गया. हादसे में ट्रक के नीचे सैंट्रो और वैगन आर कार दोनों दब गईं. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार की खिड़कियों को काटकर किसी तरह घायलों को बाहर निकाला.उन्होंने बताया कि सैंट्रो में सवार इटावा के सिविल लाइंस निवासी आशीष गुप्ता, 28 वर्षीय रोली, सौरव और चालक अमित की मौत हो गई और 50 वर्षीय गायत्री देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, वैगनआर कार में सवार मुरैना के पोरसा निवासी व्यापारी मनोज गुप्ता और चालक मनोज की मौके पर मौत हो गई. उनकी कार में सवार 70 वर्षीय रामसनेही गुप्ता और 40 वर्षीय दिलीप को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई जिसके कारण करीब 2 घंटे तक यातायात ठप रहा. वैगन आर कार में सवार परिवार लड़की की गोद भराई की रस्म के लिए फिरोजाबाद जा रहा था और इटावा से सैंट्रो कार से आ रहा परिवार मुजफ्फनगर जा रहा था.

पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने के प्रयास किए. इसके बाद कार को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला गया. कार में फंसे घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक नित्यानंद ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.इनमें से दो की हालत गंभीर है.

घटनास्थल पर हृदय विदारक दृश्य था. कार में फंसे घायल चीख रहे थे. हादसे के बाद आगरा-फतेहाबाद रोड पर जाम लग गया.हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में फतेहाबाद के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. पुलिस ट्रक नम्बर के आधार पर ट्रक मालिक और चालक को खोज रही है.

Comments (0)
Add Comment