मथुरा– मथुरा में आंदोलनकारी किसानों ने पथराव कर कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। किसानों के पथराव में दो दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से 5 उपद्रवी किसानों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर औरंगाबाद के किसान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गोकुल बैराज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचकर प्लांट के गेट पर ताला लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर किसानों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी किसानो से बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।