बरेली– बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर आज समाजवादी पार्टी के विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करते हुए सड़क पर आ गए और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
मुरादाबाद से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैसी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की निकाय चुनाव परिणाम के दूसरे दिन ही योगी सरकार ने प्रदेश के गरीब लोगों पर बिजली की बढ़ी हुई दरों का बोझ डाल दिया है। जो सरासर गलत है, भाजपा विदेशों से तो काला धन वापस ला नहीं पाई है और विजय माल्या जैसे लोगों को छूट दे रखी है। वहीं बिजली के रेट बढ़ाकर गरीब जनता की कमर तोड़ दी है।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में जमा होने शुरू हो गए थे, इन लोगों ने परिसर में ही धरना देना शुरू कर दिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। निकाय चुनाव के ठीक बाद यूपी सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों के खिलाफ सपाइयों ने बरेली के डीएम दफ्तर पर भी जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपाई बेलगाम दिखे। सपाइयों को कलक्ट्रेटे गेट पर पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो सपाई बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए डीएम दफ्तर जा पहुंचे और डीएम दफ्तर को बंद देख सपाइयों ने डीएम के खिलाफ नारेबाजी कर दी। वहीं सपाइयों ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शन के दौरान डीएम दफ्तर पर लगी कुर्सियां भी टूटी हुई मिली हैं लेकिन अभी तक किसी ने सपा के लोगों पर कुर्सी तोड़ने की पुष्टि नहीं की है।