बलिया–सीएमओ कार्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ आशा कर्मचारी यूनियन के बैनर टेल सैकड़ों आशा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।
आशा बहन का आरोप है की जननी सुरक्षा नसबंदी सहित तमाम योजनाओं का भुगतान नहीं हो रहा जिससे मरीज परेशान हो रहे है। वही इनका मानदेय भी नहीं मिला रहा जबकि उनसे सारे काम करवाए जा रहे है। कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सत्या सिंह ने बलिया के सीएमओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की स्वास्थ्य कर्मियों को सीएमओं के गुर्गे खुलेआम लूट रहे है, जहा पेंशन से लेकर एरियर तक के लिए बीस से तीस परसेंट कमीशन देना पद रहा है। ऐसे में कर्मचारी संघ सीएमओं के भ्रष्टाचार के खेल को उजागर करेगा और आमरण अनशन भी शुरू करेगा।
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया )