लखनऊ — बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी उपचुनाव में अकेले लड़ेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि महागठबंधन स्थायी रूप से खत्म नहीं हुआ है।
इस पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है।वहीं महागठबंधन से अलग होने की खबरों पर सपा के प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने बयान देते हुए कहा, ‘गठबंधन पर हम बसपा का आधिकारिक रुख सामने आने तक इंतजार करेंगे। इसके बाद ही हम तय करेंगे कि आगे हमें क्या करना है।’
इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा, ‘यदि गठबंधन टूटता है, तो मैं इस पर गहराई से चिंतन करूंगा और यदि उपचुनावों में गठबंधन नहीं होता है, तो समाजवादी पार्टी चुनाव की तैयारी करेगी। सपा भी अकेले सभी 11 सीटों पर लड़ेगी।’ वह बसपा के इस फैसले का स्वागत करते हैं।