मेला रामनगरिया में आंधी ने जमकर मचाया उत्पात, लाखों का नुकसान

फर्रुखाबाद–जिले के गंगा घाट पर माघ मेला रामनगरिया में उद्धघाटन होने के बाद गंगा आरती व दीपदान व लेजर शो का आयोजन किया जाना था लेकिन अचानक आई आंधी ने जिला प्रसाशन की सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया ।

साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए जो पांडाल बनाया गया वह भी गिर गया वही मेले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जितने भी सार्वजनिक शौचालय बनाये गए थे उनकी पालीथिन आंधी में उड़ गई है।मेला कोतवाली के टेंट में सो रहे सिपाहियों के ऊपर टेन्ट गिर गया लेकिन कोई घायल नही हुआ।सरकारी राशन वितरण के लिए बनाई गई 15 दुकानों के कैम्प धरासाई हो गए है।जिस प्रकार से आंधी पानी ने तबाही मचाई हर कोई परेशान हो गया है।मेले में एलईडी ठेकेदार की एक एलईडी वाल भी गिरकर टूट गया है।पानी व आंधी से पूरा मेला प्रभावित हुआ है।लेकिन इस आंधी पानी से जिला प्रसाशन की पोल खोलकर रख दी है।

मेला व्यवस्थापक सन्दीप शर्मा ने बताया कि मेले के अंदर आंधी पानी से जो भी नुकसान हुआ है।उसको सही कराया जा रहा है तीन दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू हो जायेगी।आंधी के बाद से सभी ठेकेदारो को कह दिया गया कि मजदूरों को अधिक लगाकर कार्य को पूरा करे।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment