महापुरुषों के बाद अब अराजक तत्वोंं के निशाने पर भगवान,तोड़ी शनिदेव की मूर्ती

एटा — उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर कोतवाली के जोशियान मोहल्ले में एक बार फिर शरारती तत्वों द्वारा भगवान शनिदेव मंदिर में शनिदेव की मूर्ति को खंडित कर माहौल को खराब करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों को जैसे ही शनिदेव की मूर्ति खंडित किये जाने की सूचना मिली लोग मौके पर पहुंच गये और खंडित मूर्ति को देखकर लोगों में भारी आक्रोश पनप उठा।

वहीं मंदिर में शनिदेव की मूर्ति को खंडित किये जाने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शॉंत किया। 

गौरतलब है कि 5 दिन पूर्व भी जलेसर कोतवाली के धौलाकुआ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को भी शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर माहौल को खराब करने की कोशिश की गयी थी जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश देख पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के हांथ-पॉंव फूल गये थे। बहरहाल बमुश्किल लोगों को समझाबुझाकर शॉंत कर आनन-फानन अंबेडकर की मूर्ति के टूटे हॉंथ को रिपयेर कराया गया जिसके बाद लोगों का आक्रोश थमा था। वहीं एक बार फिर शनिदेव मंदिर में भगवान शनिदेव की मूर्ति को खंडित करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉंच शुरु कर दी है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment