फतेहपुर– केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चालू किया था। जिसके तहत 2022 तक गरीब परिवार कर चिन्हित कर बनाने का लक्ष्य तय किया था ।
लेकिन गरीबों के ये सपने अधिकारियों की लापरवाही के कारण शायद पूरा न हो सके। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में देखने को मिला जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही सामने आयी है। जिले के अधिकारी सख्ती दिखाते हुए 9 लापरवाह बीडीओ को नोटिस जारी कएने के साथ 3 ग्राम विकास अधिकारिओं पर निलंबन की कार्यवाही की है। साथ ही 3 ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
सीडीओ ने बताया की जिले में 21940 आवास बनने है जिसमें अब तक 11094 आवास बन चुके हैं साथ ही लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड , नौ लापरवाह बीडीओ को नोटिस , तीन ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराया गया है । 22 अधिकारिओं को चेतावनी दी गयी है आगे भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारिओं व ग्राम प्रधानों पर कार्यवाही की जायेगी।
(रिपोर्ट- नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )