प्रतापगढ़ — हत्या और रंगदारी मांगने के मामले वांछित चल रहा अपराधी राहुल तिवारी मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जेठवारा कोतवाली इलाके के मकई स्थित लोनी नदी के पुल के पास भोर में चेकिंग के दौरान हुईमुठभेड़ के दौरान घायल हुए राहुल को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि पुलिस टीम को राहुल फायरिंग करने लगा जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमे एक गोली राहुल के घुटने के नीचे लगी और वो घायल होकर गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस ने दबोच लिया।
राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया। जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भारी लावलश्कर के साथ जिला अस्पताल पहुच गए। बड़ा सवाल की आखिर पुलिस की मुठभेड़ किस तरह चल रही है कि बदमाशों के घुटने नीचे ही गोली लगती है, लेकिन पुलिसकर्मियों के पर फायर करते समय बदमाशो के हाथ कांप जाते है जबकि राहुल को भानू दुबे का शूटर बताया जा रहा है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)