बलरामपुर — उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मतगणना के दौरान पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। बताया जा रहा है कि यहाँ पर भाजपा प्रत्याशी की हार को देख समर्थकों ने मतगणना स्थल पर पहुँच कर हंगामा करते हुये रिकॉउंटिंग की मांग की।
प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा समर्थक रीकाउंटिंग की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्र व गठबंधन दल के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा भी मतगणना स्थल पर पहुंच गए।
दोनों प्रत्याशियों के आमने-सामने आने पर प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। समर्थकों को खदेडऩे के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। जिसमे कई कार्यकर्ता घायल हो गये । जिला प्रशासन ने मतगणना के बाद विजयी हुये गठबंधन के प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया है ।
वहीं लाठीचार्ज के बाद भाजपा व गठबंधन दल के समर्थक भी मंडी समिति के बाहर बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर आमने-सामने आ गए। समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बल भी तुरंत सतर्क हो गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वाहन पार्किंग स्थल व गेट नंबर एक पर भारी फोर्स एकत्र हो गई। दोनों पार्टियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,श्रावस्ती)