विवादों के बाद भगवा से फिर नीले हुए आंबेडकर…

बंदायू — बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। कभी उनके नाम को लेकर सियायत की जा रही है तो कभी उनकी मूर्तियां तोड़कर अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में बाबा साहेब की मूर्ति पर भगवा रगं चढ़ा दिया गया, लेकिन काफी विवाद के बाद अब उन्हें पूनः नीला कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि बंदायू जिले के दुगरैया गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। जिसके बाद माहौल बिगड़ता देख जिला प्रशासन ने आनन-फानन में आगरा से आंबेडकर की नई मूर्ति मंगवाई और गांव वालों के बीच इस नई मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम समेत बसपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हालांकि यह नई आंबेडकर प्रतिमा नीले रंग की बजाए भगवा रंग में स्थापित की गई। जिसको लेकर मचे बवाल बाद आंबेडकर जी की मूर्ति को तुरंत नीले रंग में रंग दिया गया है।

वहीं इन दिनों उत्तर प्रदेश में आंबेडकर को लेकर राजनीति गर्मायी हुई है। कई जगह आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने के मामले सामने आए। फिर राज्य सरकार द्वारा आंबेडकर के नाम पर रामजी जोड़ने के फरमान भी सुना दिया। इसके बाद मूर्ति के रंग में बदलाव राजनीति को नई दिशा में ले जा रहा है। 

बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के बाद लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद देशभर में मूर्तियां तोड़े जाने का सिलसिला शुरू हुआ था जो लगातार जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक कई महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ी जा चुकी है। 

Comments (0)
Add Comment