लखनऊ — वित्त मंत्री अरुट जेटली ने गुरुवार को बड़ी राहत देते हुए देश में पेट्रोल-डीज़ल को सस्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया है.
केंद्र सरकार ने ईधन के दाम करने की जो रणनीति बनाई है, उसके हिसाब से ग्राहकों को सीधा 2.50 रुपये का लाभ मिलेगा. उधर केंद्र सरकार के इस कदम के बाद यूपी की योगी सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपए की राहत दी है. यानी यूपी की जनता को अब पेट्रोल-डीजल पर कुल 5 रुपए प्रति लीटर की राहत मिलेगी है.
बता दें, इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है. वहीं, तेल मार्केटिंग कंपनियां (HPCL, BPCL, IOC) 1 रुपये प्रति लीटर अपनी तरफ से कम करेंगी. इस तरह केंद्र सरकार, पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर की तत्काल राहत देगी.
इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल में वैट पर इतनी ही राशि की कटौती करने की अपील करते हुए कहा कि इस संबंध में वह राज्यों को पत्र लिखेंगें. जेटली की अपील पर कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अतिरिक्त राहत दी.अब भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को 5 रुपये सस्ता मिलेगा.