नमक-रोटी के बाद अब बच्चों को पत्ते पर परोसा गया मिड डे मील 

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले स्कूली बच्चों को मिड डे मील में नमक-रोटी परोसने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि बलिया से एक और घटना सामने आने हड़कंप मच गया है.

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई उससे लोगो के दिलो को झझकोर कर रख दिया है.दरअसल इस प्राथामिक विद्यालय में समुदाय के बच्चों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा है. आरोप है कि स्कूल में मुस्लिम बच्चों को थाली की जगह पत्तों में खाना परोसा गया. वीडियों वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में जांच रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को सौंपी जा चुकी है.

हालांकि बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो तीन हफ्ते पुराना है. आरोप है कि ऊभांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौकिया में मिड डे मील का खाना परोसने में भेदभाव किया गया, जबकि स्कूल में पर्याप्त मात्रा में थालियां मौजूद थीं. हालांकि, मामले में खंड शिक्षाधिकारी निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि बच्चों ने अपने मन से पत्ते पर खाना खाया.

Comments (0)
Add Comment