दुष्कर्म के बाद साइको किलर ने तालाब में फेंक दिया था बच्ची का शव

अलीगढ– कोतवाली पुलिस ने चार दिन पूर्व अपह्त हुई दो साल की बच्ची के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव नीवरी गांव के निकट तालाब से बरामद कर लिया है।

आरोपी ने अपने साले की दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या की बात भी कबूल की है। पुलिस इसको साइको किलर मान रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने  बताया कि गत 12 अप्रैल को सीमा पत्नी सगीर निवासी ऊपर कोट ने कोतवाली में तहरीर दी कि शकील पुत्र अजीज निवासी नौसा बरला हाल निवासी गोश्त वाली गली गौंडा का उसके घर आना जाना था और वह निकाह करना चाहता था।

नौ अप्रैल की शाम पांच बजे ऊपर कोट पर खरीददारी करते समय शकील ने उसकी दो वर्षीय पुत्री आलिया का अपहरण कर गला दवाकर मार डाला और शव नींवरी गांव में तालाब में फेक दिया।इस साइको किलर शकील की निशानदेही पर तालाब  से शव बरमाद कर पोस्टमार्टम कराया। शकील ने बताया कि पूर्व में उसने अपने साले की दो बच्चियों, सिमरन (7) व हिना (8) का अपहरण किया जिसमें वह जेल गया और चार साल की सजा काटी। उस घटना में आज तक दोनों बच्चियाॅ बरामद नहीं हो पाई थी। इस मामले में फिर कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों बच्चियों की गला दवाकर दुष्कर्म के बाद हत्या करके शव सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में फैंक दी थी । 

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Comments (0)
Add Comment