फर्रुखाबाद — यूपी के फर्रुखाबाद जिले में डीजे पर डांस से रोकने से गुस्साए दबंगों ने बेटी की विदाई के समय घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट कर दी।
आरोप है कि विरोध करने पर फायरिंग की और महिलाओं ने लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए।वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब पौन घंटे बाद जाम खुलवा सकी।
बता दें की मामला थाना मऊदरवाजा के गांव चौरसिया का है।यहां के निवासी हरिप्रसाद की बेटी की गुरुवार रात को कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव सदरियापुर से बरात आई थी। द्वारचार के बाद डीजे पर डांस को लेकर पड़ोसी गांव मझोला निवासी दबंग युवक से विवाद हो गया। इस पर हरिप्रसाद के परिजनों ने उसे वहां जाने को कह दिया। कुछ देर बाद वह दोबारा वहां पहुंच गया और डीजे पर डांस करने लगा। इस बीच अपनी मर्जी का गाना बजाने को लेकर फिर विवाद होने लगा। इस पर लोगों ने दबंग को भगा दिया। वह धमकी देकर चला गया।
दबंग युवक सुबह अपने कई साथियों के साथ बाइकों से पहुंचा। उस समय हरिप्रसाद के घर विदाई की तैयारी चल रही थी।वहीं दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इसमें दुल्हन की बहनों के साथ ताऊ के बेटे और बेटी को भी जमकर पीटा।
आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं के कुंडल, चांदी का गुच्छा आदि लाखों के जेवर लूट लिए। हालांकि ग्रामीणों के जुटता देख दबंगों ने फायरिंग करते हुए भाग निकले, लेकिन उनकी दो बाइकें वहीं छूट गईं। घटना के बाद परिजनों ने बेटी की विदाई की।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के पास कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं सूचना पर पहुंची 100 पुलिस ने महिलाओं व ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया। तब करीब पौन घंटे बाद जाम खुल सका।
वहीं पुलिस ने दबंगों की तलाश में मझोला व पड़ोसी गांव नगला कलार में दबिश दी पर कोई हाथ नहीं आया। उधर इंस्पेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दो बाइकों को कब्जे में लिया गया है।