शराब पीकर भाई ने पीट- पीटकर ली अपने भाई की जान

फर्रुखाबाद–थाना राजेपुर क्षेत्र के एक गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद में भाई ने अपने ही सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमापुर निवासी 25 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र लल्ला बाबू का भाई दुधीया डेढ़ वर्ष पूर्व दिल्ली में आटा मील में नौकरी करता था।उसकी छत से गिरकर मौत हो गयी थी।उसके मालिक ने मृतक के पिता लल्ला बाबू को मुआवजे के 50 हजार रूपये दिये थे।बीती रात कल्याण उसके भाई ओमपाल उर्फ़ नन्हे व लल्ला बाबू ने शराब और मछली की दावत की।भाई की मौत पर मिले रुपयो को लेकर दोनों भाइयो में बंटबारे को लेकर गाली गलौज शुरू हो गई।

दावत के दौरान ही रुपयों के लेंनदेंन को लेकर विवाद हो गया था।जिस पर ओमपाल ने कल्याण के साथ लाठी से मारपीट कर दी।लाठी उसके सीने में लग गयी।जिससे वह घायल हो गया उसकी आँखों के सामने अंधेरा होने लगा।उसके शरीर ने काम करना बन्द कर दिया।जिसके बाद वह अपनी चारपाई पर लेट गया।लेकिन परिजनों ने यह ध्यान नही दिया की दोनो के झगड़े में कितनी चोट आई है।सुबह जब परिजन उठे तो देखा की कल्याण की मौत हो गयी थी।परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।घटना के बाद आरोपी भाई ओमपाल फरार हो गया।सीओ सुरेन्द्र तिवारी, थानाध्यक्ष अंगद सिंह फ़ोर्स के मौके पर पंहुचे।उन्होंने जाँच पड़ताल की वही शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।मृतक के पिता ने बताया कि गांव में कई जगहों पर कच्ची शराब की भट्टियां चल रही है इन दोनों ने साथ साथ मछली पकाकर खाई वही कच्ची शराब मंगाकर पी।हम लोगो को पता ही नही चला कि दोनों में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था।यह उनको नही पता कि उसके कितनी चोट लगी इस प्रकार से दोनो में कई बार झगड़ा हो चुका था।

एसपी अतुल शर्मा ने बताया की मृतक के पिता लल्ला बाबू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।आरोपी की तलाश की जा रही है।दोनो भाइयो में शराब पीकर झगड़ा हुआ था जिससे उसके चोटे आई लेकिन वह सो गया था लेकिन सुबह घर वालो ने उठाया तो वह मर चुका था।

( रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )

Comments (0)
Add Comment