यूपी के बरेली स्थित रबर फैक्ट्री में 15 महीने से रह रही बाघिन ‘शर्मीली’ को आखिरकार वन विभाग की टीम न पकड़ ही लिया। एक दिन पूर्व बाघिन को टीम ने घेर लिया था। टैंकों के बीच बैठी बाघिन को पकड़ने के लिए एक मात्र दरवाजे पर पिंजरा लगा दिया गया था। पूरी रात में बाघिन सिर्फ तीन मीटर ही अपनी जगह से हिली।
ये भी पढ़ें..नुकसान की वजह से ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश…
ऐसे में शुक्रवार दोपहर उसे बेहोश कर बाहर निकाल लिया गया। बाघिन को पकड़ने के लिए रबर फैक्ट्री में टीमें कांबिंग कर रही थीं। मानवीय हलचल बढ़ने से बाघिन सतर्क हो गई। फैक्ट्री में लगे बड़े-बड़े टैंक के बीच संकरी और अंधेरी जगह उसे सुरक्षित लगी और वहीं जा छिपी। उसकी लोकेशन मिलते ही रेस्कयू टीमों ने वहां जाल लगाकर मुख्य गेट पर पिंजरा लगा दिया था।
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)