स्पोर्ट्स डेस्क — दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 9 विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर की। इसी के साथ भारत यह मैच हारकर सीरीज को अपने नाम करने से भी चूक गया है।इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकाक ने नाबाद तूफानी 79 रन बनाए। दक्षिण को जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 16.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कसी हुई गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना शॉट के कारण टीम इंडिया 9 विकेट पर 134 रन ही बना पाई।भारत की सुस्त बल्लेबाज़ी के बाद सब की नज़र गेंदबाज़ों पर थी लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी। साउथ अफ्रीका के कप्तान की ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी ने भारतीय गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी। कप्तान डी कॉक ने पहले 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद उन्होंने बावुमा के साथ 64 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
डीकॉक ने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा।कप्तान क्विंटन डीकॉक ने नाबाद 79 रन बनाए।इसके अलावा रीजा हेन्ड्रिक्स 28 रन व बावुमा 27 रन पर नाबाद रहे।इसी के साथ ही भारत ने अपनी धरती पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में हराने का मौका गंवा दिया।