न्यूज डेस्क — अफगानिस्तान में रविवार को हुई आत्मघाती हमले में 20 हिन्दूओं की मौत हो गई.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों की दृढ़ता से निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह अफगानिस्तान के बहुसांस्कृतिक सोच पर हमला है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाए.उन्होंने कहा कि भारत इस दुखद क्षण में अफगानिस्तान सरकार की सहायता के लिए तैयार है. बता दें कि अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में 01 जुलाई रविवार को सिखों व हिंदुओं को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हैं. सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता ने हमले में 17 सिख व हिंदुओं के मरने की पुष्टि की है.