महिला ने अधिकारी की चप्पलों से की जमकर पिटाई

महोबा– जिले के डीएम सयुक्त कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की आज दोपहर एक महिला ने बेरहमी से पिटाई कर दी । इतना ही नहीं महिला ने प्रशासनिक अधिकारी पर नियुक्ति के नाम पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ।

तो वही घटना से आहत प्रशासनिक अधिकारी ने कलेक्ट्रेट के तमाम कर्मचारियों के साथ अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठ महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । मामला महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव में रहने वाली विधवा महिला कमलेश से जुड़ा है । दरअसल विधवा कमलेश के लड़के कुलदीप का गांव में चौकीदारी को लेकर चयन हुआ था । कमलेश बेटे के नियुक्ति आदेश को लेने के लिए महोबा जिला कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय पहुंची थी । आरोप है कि नियुक्ति आदेश को देने के एवज में प्रशासनिक अधिकारी रामविलास विधवा महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा । महिला द्वारा मना करते ही प्रशासनिक अधिकारी आग बबूला हो गए और  कार्यवाही की बात कहने लगा । जिला कलेक्ट्रेट में बेटे का नियुक्ति आदेश लेने को लेकर महिला और प्रशासनिक अधिकारी के बीच हुए विवाद में महिला ने चप्पलों से पिटाई कर दी । 

वही जिला कलेक्ट्रेट में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी राम विलास ने बताया कि यह महिला बुधोरा गांव बेटे के नियुक्ति आदेश आयी थी इसी आदेश को जबरन लेकर जाने पर रोकते ही महिला कमलेश आगबबूला हो गयी । कमलेश ने तमाम कर्मचारियों के सामने ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों लोगों की शिकायत मिलने पर सीओ कुलपहाड़ को जांच दो दिन में पूरी कर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है ।

रिपोर्ट- तेज प्रताप सिंह , महोबा 

Comments (0)
Add Comment