बदायूँ–बदायूँ में इन दिनों संक्रामक बीमारियों (बुखार ) से लगातार मौते हो रही है । बदायूँ में अब तक बुखार से मरने वालों की संख्या 100 से भी ऊपर हो गई है और अभी भी जिला अस्पताल बुखार से पीड़ित मरीजों से भरे हुये है ।
बदायूँ में हो रही लगातार मौतों से अब शासन और प्रशासन भी सख्त होने लगा है और लगातार अधिकारी और नेता जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरिजों का हाल चाल ले रहे है । इसी क्रम में बदायूँ पहुँचे प्रदेश सरकार सिडको के राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना और जिला अस्पताल के cms को निर्देशित किया किसी भी मरीज को कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े और उचित इलाज हो और दवाइयाँ भी जिला अस्पताल से ही दी जाए । उन्होंने कहा की जल्द ही बुखार पर नियंतरण कर लिया जायेगा और लापरबाही करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यबाही की जायेगी ।
वही जिला अस्पताल में इन दिनों फैली संक्रामक बीमारी में मरीजों के तीमारदारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिये बदायूँ की गूंज सामाजिक संस्था ने जिला पुरुष और महिला अस्पताल में सात दिवसीय लगर का आयोजन कर मरिजों और उनके तीमारदारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का बीणा उठाया है । जिला अस्पताल पहुँचे राज्य मंत्री ने उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए स्वयं लगर बाटते हुये कहा कि इस तरह से कार्य में हम सब को आगे आना चाहिये । राजन मेह्निरत्ता जी यह बहुत पुण्य कार्य कर रहे है ।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)