अंबेडकरनगर — अयोध्या विवाद में फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है।वहीं अयोध्या पर फैसला आने पहले प्रशासन कमर कस ली है.वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अंबेडकर नगर जनपद के अलग-अलग कॉलेजों में 8 अस्थाई जेल बनाई गई है. अयोध्या में पहले से हाई अलर्ट है और जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है. प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षात्मक मोड में हैं.
वहीं फैसले से पहले या बाद में अयोध्या में आपसी सौहार्द और माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों या संदिग्धों को जिले में बनाई गई जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. इसके तहत अकबरपुर थानाक्षेत्र में 3 अस्थाई जेल बनाई गई हैं जबकि टांडा, जलालपुर, जैतपुर, भीटी और आलापुर थानाक्षेत्र में एक-एक अस्थाई जेल बनाई गई.
दूसरी तरफ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और वह पूरे अयोध्या में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर में हिंदू महंतों और मुस्लिम इमाम के साथ कई बैठकें की गई हैं. इनमें लोगों की चिंताओं पर तवज्जो दी गई है, साथ ही सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील 34 जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं. इन जिलों में मेरठ, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और आजमगढ़ आदि हैं.
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर