हापुड़– उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में कल उपद्रियों द्वारा व्यापारियों की दुकानों , गाड़ियों में तोड़फोड़ ओर अगजनी से नाराज व्यापारी संघटनों के आह्वान पर आज एक बार फिर हापुड बंद किया गया ।
हापुड के बाजार कल की तरह आज भी बंद है । व्यापारी पक्का बाग पर इकट्ठा हो रहे है । वहीं सुरक्षा के लिहाज से जगह- जगह पुलिस तैनात है । व्यापारियों के बाजार बंद करने की सूचना पर प्रशासन ने हड़कम्प मचा हुआ है और अधिकारी व्यापारी संघठनो के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे है ।
हापुड़ में व्यापारियों द्वारा आज एक बार फिर बंद के आह्वान से हापुड प्रशासन जरूर बैकफुट पर आ गया है। व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह उपद्रवियों द्वारा व्यापारियों की दुकानों मकानों वह गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है इसके अलावा व्यापारियों के साथ मारपीट और एक व्यापारी के गोली भी लगी थी जिसको लेकर हापुड़ के व्यापारी गुस्से में हैं और आज अपनी – अपनी दुकान बंद रखेंगे। वही व्यापारियों का कहना है यह बंद शांतिपूर्ण बंद होगा व्यापारी अपनी-अपनी बंद दुकानों के बाहर बैठकर अपना विरोध जताएंगे। बंद की सूचना मिलते ही हापुड प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी व्यापारी संगठन से बातचीत करने में जुटे हुए हैं । हांलाकि प्रशासन द्वारा आज सुरक्षा की दृष्टि के चलते सभी स्कूल कालिजों को बंद रखा गया गया ।
( रिपोर्ट – विकास कुमार , हापुड़ )