गोरखनाथ मंदिर परिसर में खिचड़ी मेला को लेकर प्रशासन सतर्क

गोरखपुर– मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले सबसे बृहद मेला को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, मेला गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगता है ; जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आवास भी है और मेले में सीएम खुद मौजूद है।

इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और पिछले बर्ष से करीब दुगुना संख्या में पुलिस के जवान तैनात करने का निर्णय लिया है ।इस साल मेले में पीएसी जवानों के साथ पैरा मिलिट्री फ़ोर्स भी लगाई है,,गोरखनाथ मेले की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मेले में कही भी किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। 

मेला परिसर में पर्यटन पुलिस, शहर के थानेदार और चौकी प्रभारी भृमण करते रहेंगे और श्रद्धालुओं की सुबिधा और सुरक्षा पर नजर रखते रहेंगे पुलिस अधिकारी भी स्थिति की निगरानी करते रहेंगे वही एसपुरे मामले में डीएम ने कहा कि सुरक्षा व सफाई को लेकर सारे इंतजाम कर दिए गए है ताकि मेले में आने वाले श्रद्धलुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए प्रशासन के लोग सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है 

रिपोर्ट-गौरव मिश्रा, गोरखपुर  

 

Comments (0)
Add Comment