मेरठ सहित 9 जिलों को रेड जोन में शामिल होने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मेरठ की बात करें तो यहाँ खुद एडीजी (ADG ) जोन प्रशांत कुमार थानों में पहुंचकर थानों की व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे हैं और पुलिसकर्मियों को पीपीई किट भी वितरित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कोटा से बलिया पहुंचे 212 छात्र, हुआ मेडिकल परीक्षण
एडीजी (ADG ) जॉन प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे जॉन में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और जो लोक डाउन का उल्लंघन कर रहा है उस पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि सब लोग अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ने में सरकार की मदद करें।
एडीजी (ADG ) जॉन प्रशांत कुमार ने बताया कि जो पुलिसकर्मी कोरोना महामारी के समय में अपनी जान पर खेलकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें पीटीईट किट दी गई है ताकि वह इस संक्रमण से बच सकें और जो लोग हॉटस्पॉट्स पर ड्यूटी कर रहे हैं उनके लिए भी स्पेशल पीपीई किट दी गई है।
ये भी पढ़ें..कानपुर: गल्ला व्यापारी में कोरोना वायरस की पुष्टि, मचा हड़कंप
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)