बहराइच- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन दावा शेरपा ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों व सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत नेपाल सीमा समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी करने तथा पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की भी बात कही।
एडीजी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बहराइच जनपद भारत नेपाल की सीमा पर बसा है। ऐसे में दोनों देशों के अपराधी एक देश से अपराध कर दूसरे देश में आसानी से प्रवेश कर लेते हैं। इसके अलावा दोनों देशों से मादक पदार्थों, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों व पशु तस्करी की घटनाएं भी होती हैं। ऐसे में सीमा क्षेत्र पर कड़ी चौकसी बरते जाने की आवश्यकता है। जिससे सीमा क्षेत्र पर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने के साथ ही पुराने अपराधियों पर भी नजर बनायी रखे जाये। एडीजी ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने में भी लापरवाही न बरती जाये। थाने पर आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय प्रदान कराया जाये।
बता दे कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप व रविंद्र सिंह समेत सर्किल के सी ओ मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट- अमरेन्द्र पाठक, बहराइच)