दूसरी बार मां बनने वाली एक्ट्रेस नेहा धूपिया, बेबी बंप की तस्वीरें आई सामने…

दूसरी बार मां बनने वाली एक्ट्रेस नेहा धूपिया, बेबी बंप की तस्वीरें आई सामने…

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं। नेहा जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बात की खुशखबरी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ एक तस्वीर साझा कर अपने फैंस को बताई है। पोस्ट की गई तस्वीर में नेहा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें..बड़ा खुलासाः WhatsApp ग्रुप पर चलता था राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफिक कंटेंट बिजनेस…फोन जब्त

प्रेग्नेंट नेहा धूपिया

नेहा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दो दिन लगे हमें ये कैप्शन सोचकर आने में… और जो सबसे अच्छा हम सोच सकते थे वो था ‘शुक्रिया भगवान’। #WaheguruMehrKare।

2018 में हुई थी शादी…

Neha Dhupia

बता दें कि नेहा और अंगद ने 10 मई 2018 बड़े गुपचुप तरीके से शादी की थी और सबको चौंका दिया था। दोनों ने गुरुद्वारे में शादी की थी, फोटोज़ सामने आने के बाद लोगों को पता चला था कि नेहा और अंगद की शादी हो गई है। इससे पहले नेहा और अंगद एक बेटी के पेरेंट्स हैं, जिसका नाम मेहर है। शादी के कुछ ही महीने बाद ही एक्ट्रेस ने बेटी मेहर को जन्म दे दिया था।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Angad BediBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsBollywood newsBollywood News and GossipCoronaEntertainmentNeha Dhupiapregnantrevealedनेहा धूपियाबॉलीवुड न्यूज
Comments (0)
Add Comment