अभिनेता नवाजुद्दीन ने रोड शो में जमकर उडाई आचार संहिता की धज्जियां

मुज़फ्फरनगर — इस बार उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में खुब हो हल्ला हो रहा है. एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियों के बडें नेता अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए चुनावी जनसभाएं कर रहें हैं. वहीं इस मामले में बॉलीवुड़ भी पीछे नहीं है.

 

इस क्रम में चुनाव प्रचार को लेकर मुज़फ्फरनगर जिले की बुढ़ाना नगर पंचायत में सपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी सबा सिद्दीकी के चुनाव प्रचार में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोड शो निकाला गया. इस दौरान आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया गया.

बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी सबा सिद्दीकी के समर्थन में नवाजुद्दीन ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया.इस रोड शो में आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान सबा सिद्दीकी के समर्थकों के साथ पुलिस की तनातनी भी हुई थी. इस बाबत एसडीएम बुढ़ाना कुमार भूपेंदर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोड शो की तो अनुमति थी, लेकिन रोड शो में जो आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. उसमे तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन के इस रोड शो में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल और रोड शो में शामिल मोटरसाइकिल सवार लोगों को पर्चियां देकर तेल डालने जैसी बातें भी सामने आयी हैं।

 

Comments (0)
Add Comment